Raipur 5 December 2024/ On the instructions of Chief Minister Shri Vishnu Dev Sai, the National Education Policy 2020 proposed by the Central Government has also been implemented in Chhattisgarh. National Assessment Survey 2024 was conducted simultaneously across the country under the National Education Policy. In the National Assessment Survey 2024 conducted in Chhattisgarh, overall competencies of 81 thousand 179 students of classes 3rd, 6th and 9th from 3409 schools were assessed.
The purpose of this objective survey is to assess the academic performance of students as well as the quality of teachers, schools and the entire education system. The survey assesses the basic and middle level abilities of students in line with the goals of the National Education Policy 2020. Based on the results obtained, the educational quality of the states will be ranked at the national level.
छत्तीसगढ़ में किए गए सर्वेक्षण में कक्षा तीसरी के 1199 स्कूलों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें कुल 24 हजार 379 विद्यार्थी शामिल हुए। इसी प्रकार कक्षा छठवीं के 1065 स्कूल से 25 हजार 665 विद्यार्थी और कक्षा नवमी के 1145 स्कूल से 31 हजार 135 विद्यार्थी शामिल हुए। इस प्रकार कुल 3409 स्कूलों से कुल 81 हजार 179 विद्यार्थी परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 में शामिल हुए।
गौरतलब है कि इस बार परख (PARAKH- प्रदर्शन मूल्यांकन, समीक्षा एवं समग्र विकास के लिए ज्ञान का विश्लेषण) नाम दिया गया। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य बच्चों के समग्र शैक्षणिक प्रदर्शन का मूल्यांकन करना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों के मूल्यांकन से संबंधित मापदंड स्थापित करना है। इस बार सर्वेक्षण कक्षा तीसरी, छठवीं और नवमी के छात्रों पर केंद्रित रहा, जो उनके पिछले कक्षाओं में अर्जित दक्षताओं पर आधारित था। परीक्षा में प्रश्न ओएमआर शीट के माध्यम से बहुविकल्पीय प्रारूप में रखा गया था।