रायपुर, 05 नवम्बर 2024/ राज्योत्सव के अवसर पर जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी लोगों के लिए उत्सुकता और आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यहाँ लोगों को छत्तीसगढ़ से जुड़े रोचक तथ्यों के साथ शासन की योजनाओं की जानकारी देने के लिए क्विज ट्रिविया का आयोजन किया गया है। जिसमें स्क्रीन पर आये सवालों का जवाब फुर्ती से देना है। 20 सवालों का जवाब देने के लिए 90 सेकंड का समय दिया गया है। क्विज़ ट्रिविया में भाग लेने के लिए लोगों में भारी उत्साह नज़र आया। इस क्विज़ में ख़ासकर युवा वर्ग और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा बहुत रुचि ले रहे हैं। उल्लेखनीय है की इस वेब गेम को जनसंपर्क संचालनालय की इन हाउस डिजिटल टीम द्वारा किया गया है। प्रतिभागियों को विभाग द्वारा तत्काल ई-सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी के कट आउट के साथ फोटो क्लिक करवाने उत्साहित जन समुदाय जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का कट आउट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसमें मुख्यमंत्री जी की जीवंत तस्वीर के साथ लोग बड़े उत्साह के साथ फोटो क्लिक करवा रहे हैं। ‘कैसा हो मेरे सपनों का छत्तीसगढ़‘ मुख्यमंत्री जी तक पोस्ट कार्ड के माध्यम से पहुँचा रहे अपनी बात जनसंपर्क विभाग के स्टाल में मेरे सपनों का छत्तीसगढ़ विषय पर पोस्ट कार्ड भी रखे गये हैं। इन पोस्ट कार्ड के माध्यम से सीधी अपनी बात मुख्यमंत्री जी तक पहुँचाने के लिए प्रदेश की जानता उत्साहित है।
Trending
- Good Governance Tihar, Phase Three: Chief Minister Vishnu Deo Sai’s Surprise Visit Begins Today – Chief Minister’s Helicopter Could Land in Any District.
- Red Cross Day will be celebrated grandly: Arun
- NEET UG 2025 successfully conducted; Answer Key Awaited, Check Exam Analysis
- ‘Not One and Done’: Netanyahu Vows Multiple Strikes after Huthis Missile Attack | World News
- FM Sitharaman to Attend Adb Meeting in Milan, Hold Bilateral Meetings | Economy News
- Top Fide Event in Kerala Avoids Repeat of Carlsen’s ‘Jeansgate’ Scandal as Chief Arbiter Lets Players Off the HOOK – Firstpost
- Nothing Phone (2A), Realme P2 Pro 5G to IQoo Z10x 5G – Firstpost
- Met Gala 2025 Live Streaming: Date, Theme, HOSTS, Star-STUDDED Guest List, Where to Watch Live in India and More | People news